Logo
Header
img

पिपरा में युवक की गला काटकर हत्या,ममेरे भाई पर लगा आरोप

बांसवारी से मिला शव,जांच में जुटी पुलिस जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में एक बसवारी से शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।जिसकी पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के चकबारा गांव निवासी उपेंद्र पांडे उर्फ उर्फ भूपेंद्र पांडे का 28 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार पांडे के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में मृतक के पिता भूपेंद्र पांडे ने पिपरा थाने में आवेदन देकर अपने साले के पुत्र विशाल कुमार पांडे व अन्य अज्ञात उसके सहयोगियों को आरोपित किया है। बताया गया है कि 17 अगस्त की रात 10:00 बजे विशाल ने फोन कर सुमित को अपने घर बुलाया।

उक्त दोनों महुआवा में ही सुखल सिंह के दरवाजे पर देर रात तक बैठ कर खा-पी रहे थे। शुक्रवार की सुबह उपेंद्र पांडे को सूचना मिली कि उनके पुत्र की गला काटकर और चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। बताते हैं कि नशे में हुए विवाद में विशाल ने सुमित की हत्या कर दी। घटना के बात नशा कम होने पर आरोपी विशाल ने अपने माँ को कॉल कर इस बड़ी घटना में उसके हाथ होने की बात कही। वही मृतक के पिता भूपेंद्र पांडे ने पुलिस को बताया है कि विशाल ने पूर्व में भी उनके बेटे को जान से मार देने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ में जुटी है। यहां बता दें कि युवक की हत्या गला काट कर दिया गया है और उसके शरीर पर धारदार हथियार से 13 जगह काटा गया है। फिलवक्त पुलिस मामले में कई विंदु पर जांच कर रही है।


Top