Logo
Header
img

मोतिहारी पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 11 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,16 मई(हि.स.)।जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलहा मेंहता टोला पंचायत के रमपुरवा गांव के वार्ड सदस्य पुत्र अभिषेक राम को स्थानीय पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर डकैती की योजना बना रहे 11 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने कई अहम सुराग बताए हैं,जिसमें कई अपराध की योजना बनी हुई थी जिसको पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।इसकी जानकारी देते हुए मंगलवार एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि कुछ संदिग्ध अपराधियों की सूचना के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि थानाध्यक्ष विक्रांत सिंह,पुअनि रविरंजन,पुअनि विभा भारती,सअनि सुबोध सिंह सभी थाना हरसिद्धि व जिला आसूचना इकाई के लोगो की एक टीम गठित की गयी। 

 टीम ने प्राप्त सूचना के सत्यापन के उपरांत त्वतरित कार्रवाई करते हुए सघन गश्ती व जांच के क्रम में भादा पुलिस के समीप संदिग्ध अवस्था में 11 अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ शुरू की। इस क्रम में उन सभी अपराधियों ने डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार की है। इस संदर्भ में हरसिद्धि थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विक्की कुमार पिता शंभु दास ग्राम बालगंगा,थाना- रघुनाथपुर ओपी,पिंटु कुमार, पिता जगु यादव,ग्राम बसवरिया थाना मुफसिल,इमरान अली पिता अब्दुल अंसारी,ग्राम अगरवा, थाना नगर, मोहित कुमार, पिता पुकार सहनी ग्राम अगरवा, थाना-नगर,मुन्ना कुमार पिता कृष्णा मुरारी सहनी ग्राम कुबरा थाना हरसिद्धि,संदीप कुमार पिता विक्रमा सहनी ग्राम उचकागांव मुड़ा,थाना गोविन्दगंज सुजीत कुमार पिता उपेन्द्र ठाकुर ग्राम झखरा,थाना गोविन्दगंज,अभिषेक कुमार पिता रामचंद्र राम ग्राम रमपुरवा थाना हरसिद्धि,सभी जिला पूर्वी चंपारण व राजकुमार पिता रामजी सहनी ग्राम तेलुआ पोखरा चौक,थाना नौतन, जिला पश्चिम चम्पारण के रूप में की गयी है। 

 इसमे दो विधिविरुद्ध किशोर भी शामिल है।इन अपराधियों के पास से 04 देशी कट्टा,13 जिंदा कारतूस,08 मोबाईल व एक अपाची व एक स्पेलेंडर मोटसाइकिल बरामद किया गया है।
Top