Logo
Header
img

आदमपुर के लाल रोहताश बिश्नोई ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस की फतह

 जिले के आदमपुर कस्बे के गांव मलापुर निवासी रोहताश खिलेरी बिश्नोई ने 15 अगस्त के दिन एक बार फिर यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एल्ब्रुस फतेह कर रिकार्ड बनाया है। रोहताश इससे पहले वर्ष 2020 में यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एल्ब्रुस को समर और विंटर सीजन में फतेह किया था। इस बार उन्होंने इस साल 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस के शिखर पर रुकने का रिकॉर्ड बनाया। रोहताश बिश्नोई ने अपना अनुभव साझा करते हुए गुरुवार को बताया कि यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एल्ब्रुस को फतेह करने को लेकर वहां के कुछ लोगों ने इसे पागलपन बताया तो कुछ ने कहा कि नामुमकिन है, क्योंकि वहां पर हड्डियों को गला देने वाली ठंड और तेज तूफान तथा रात के समय तापमान माइनस 30 डिग्री तक चला जाता है।

Top