Logo
Header
img

फसलों के लिए घातक बन रहा फरवरी में बढ़ता तापमान

कानपुर,22 फरवरी (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कानपुर मण्डल समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। बारिश की कोई संभावना नहीं है। कानपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बुधवार को बताया कि फरवरी माह में रात एवं दिन के तापमान तीन से चार डिग्री अधिक बढ़ने से पूरी संभावना है कि फसलों एवं मानव जीवन समेत सभी जीवों के लिए कष्टकारी हो सकता है। उन्होंने बताया कि लू और अधिकतम तापमान का सामान्य स्तर से अधिक होना रबी फसलों में विशेष रूप से गेहूं के लिए नकारात्मक है। चूंकि यह समय रबी फसलों के प्रजनन और दाना भरने वाली अवस्थाओं का होता है, ऐसे में तापमान में असामान्य वृद्धि इन फसलों को अपना जीवन चक्र जल्दी पूरा करने के लिए बाध्य कर देती है? इससे अनाज की उपज प्रभावित होती है
Top