Logo
Header
img

50 फीट गहरे बोरवेल में गिरा सात वर्षीय बालक, बचाव कार्य शुरू

विदिशा, 14 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी तहसील अंतर्गत ग्राम आनंदपुर के पास स्थित खेरखेड़ी पठार के एक खेत में खुले पड़े बोरवेल में मंगलवार को सात वर्षीय बालक गिर गया। यह बोरवेल करीब 50 फीट गहरा बताया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बच्चे को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार, ग्राम आनंदपुर से करीब तीन किमी दूर ग्राम खेरखेडी पठार में चना की फसल काट रहे मजदूर दिनेश अहिरवार का सात वर्षीय पुत्र लोकेश मंगलवार को खेलते समय पड़ोस के खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। बच्चे की चीख सुनकर माता-पिता को उसके बोरवेल में गिरने का पता चला। उन्होंने अन्य मजदूरों के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। यह खेत किसान नीरज अहिरवार का बताया गया है। थोड़ी देर बाद ही एसडीएम हर्षल चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया। एसडीएम हर्षल चौधरी ने बताया कि लटेरी तहसील के खेरखेड़ी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय बालक को सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन व बचाव दल ने युद्धस्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। बोरवेल के समानांतर बुलडोजर से खुदाई कराई जा रही है। बोरवेल में बच्चे के लिए आक्सीजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने भोपाल की एनडीआरएफ टीम से संपर्क किया। उक्त दल घटना स्थल के लिए रवाना हो चुका है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि आज दिन में ग्यारह-साढ़े ग्यारह बजे लटेरी तहसील के ग्राम खेरखेड़ी गांव के बोरवेल में सात साल के लोकेश पुत्र दिनेश ग्राम बंदीपुर के गिरने की सूचना मिलते ही बचाव हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। घटनास्थल पर बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोरवेल के चारों तरफ प्रबंध किए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौके पर बचाव कार्य जारी है। सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के चिकित्सक सहित अन्य लोग भी मौके पर मौजूद हैं। बोरवेल में कैमरे लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नीरज अहिरवार के खेत में धनिया की फसल बोई है। इसी बीच बोरवेल खुला पड़ा था। बालक लोकेश खेलते हुए इस खेत में पहुंच गया और गड्ढा दिखाई नहीं देने पर नीचे गिर गया। बोरवेल करीब दो फीट चौड़ा और 50 फीट गहरा बताया जा रहा है। इसे किसान ने पिछले साल खुदवाया था, लेकिन पानी नहीं निकलने के कारण खुला ही छोड़ दिया था।
Top