Logo
Header
img

मप्रः लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारम्भ आज

भोपाल, 2 नवंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश स्थापना उत्सव के अंतर्गत शिवराज सिंह चौहान आज (बुधवार को) लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारम्भ करेंगे। इसके साथ ही इस योजना का प्रदेशभर में क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा। राजधानी भोपाल के रविन्द्र भवन में अपरान्ह 3 बजे आयोजित लाड़ली लक्ष्मी समारोह में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा राज्य की 1437 लाड़ली बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए पहली किश्त 12 हजार 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। जनसम्पर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दो किश्तों में 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान इस मौके पर 'लाड़ली लक्ष्मी पथ' और 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेटी को बोझ नहीं वरदान बनाने की मंशा के साथ वर्ष 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना में शुरू की गई है। आज से 15 साल पहले शुरू हुई इस अनूठी पहल ने पूरे देश में बेटियों के प्रति एक नई सोच विकसित की। अनेक राज्यों ने मप्र की इस योजना को अपनाया है। योजना की शुरुआत हुए 15 साल से अधिक वर्ष हो गये। शुरुआती दौर में हमारी जो बेटियाँ लाड़ली लक्ष्मी बनी थीं, उनकी 12वीं तक की शिक्षा का प्रावधान योजना के प्रथम चरण में रखा गया था। आज वे 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। 

इन बेटियों के उज्ज्वल भविष्य और आत्म-निर्भरता के लिये ही लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू की जा रही है। 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका और लाड़ली लक्ष्मी पथ' मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आयोजन श्रंखला में बुधवार को पूरे प्रदेश में 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' और 'लाड़ली लक्ष्मी पथ' का लाकार्पण में होगा। भोपाल में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान सुबह 10:30 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका को थीम बेस्ड वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस वाटिका का उपयोग लाड़ली बालिकाओं के जन्मोत्सव अथवा उनसे संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा। वाटिका में 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' अंकित करते हुए पट्टिका के साथ लाड़ली लक्ष्मी का लोगो भी लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि जिले के ऐसे एक मार्ग का नाम 'लाड़ली लक्ष्मी पथ' के रूप में रखा जाए, जिस पथ का पूर्व में अन्य किसी और नाम से नामकरण न हुआ हो। ऐसे पथ के दोनों और पर्याप्त संख्या में साईनेज लगाए जाएँ, जिनमें लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोगो भी अंकित हो।
Top