Logo
Header
img

मप्रः राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और आयुर्वेद विषय पर कार्यशाला आज

भोपाल, 9 मई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और आयुर्वेद विषय पर आज (मंगलवार को) राजधानी भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर 'नानो' कावरे संस्थान के रजत जयंती ऑडिटोरियम में कार्यशाला का शुभारम्भ करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में एनसीआईएसएम नई दिल्ली के चेयरमैन वैद्य जयंत देवपुजारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कार्यशाला में आयुष विभाग की आयुक्त सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, भोपाल कमिश्नर मालसिंह भयड़िया, सीसीआरएस नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. रबिनारायण आचार्य, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के कुलपति डॉ. संजीव शर्मा और सलाहकार समिति आयुष मंत्रालय नई दिल्ली के सदस्य डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय की उपस्थिति प्रमुख रहेगी।
Top