Logo
Header
img

मप्र के नीमच में एमएसएमई की कार्यशाला आज से

भोपाल, 16 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में उद्योग को विस्तारित करने पर इन दिनों सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यममंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का फोकस है। सरकारी योजनाओं के सरल क्रियान्वयन से उद्योगों की स्थापना के उद्देश्य से एमएसएमई विभाग द्वारा राज्य के नीमच जिले के जावद में दो दिवसीय कार्यशाला आज (रविवार) शुरू हो रही है। कार्यशाला के साथ नव उद्यमियों और किसानों की संगोष्ठी आयोजित की जा रही है । आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि सखलेचा दोनों दिन मौजूद रहेंगे। सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यममंत्री सखलेचा ने बताया कि प्रथम दिवस नवीन उद्योग लगाने की आसान प्रक्रिया एवं औद्योगिक इकाइयों के लिए मशीनरी, उत्पाद और मार्केटिंग के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला के दूसरे दिन खाद्य प्रसंस्करण आधारित एमएसएमई इकाइयों एवं उन्नत कृषकों की संगोष्ठी होगी। सखलेचा ने बताया कि क्षेत्र में अब तक लगभग 92 उद्योग उन्नत ढंग से कार्यशील हो रहे हैं तथा इस कड़ी को और आगे बढ़ाने एवं जावद में औद्योगिक विकास के लिए यह संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। एक छत के नीचे इन्वेस्टर्स को विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी तथा भूमि आवंटन की प्रक्रिया समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत करवाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि संगोष्ठी में नीमच जिले में कृषि एवं खाद्य प्र-संस्करण उद्योगों की संभावनाओं पर सीएफटीआरआई मैसुरु के वैज्ञानिक समेत अन्य वैज्ञानिक और उद्योगपति मंथन करेंगे। इस दौरान सफल उद्यमी और वैज्ञानिक अपने अनुभव साझा कर आवश्यक सुझाव देंगे।
Top