Logo
Header
img

मुद्रा लोन के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में एसपी सिटी करेंगे जांच, कप्तान ने दिए आदेश

मुरादाबाद, 08 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी तीन व्यक्ति ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को दिए शिकायती पत्र में थाना क्षेत्र के लोदीपुर राजपूत स्थित बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों पर मुद्रा लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ितों की शिकायत पर सोमवार रात्रि में एसएसपी ने मामले में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया को जांच के आदेश दे दिए। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बुधबाजार पंचायत घर निवासी शफीक, मोहम्मद शाहरुख और पल्लूपुरा घोसी निवासी योगेंद्र ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि कारोबार शुरू करने के लिए 2022 में मुद्रा लोन के लिए लोदीपुर राजपूत स्थित बैंक की शाखा में गए थे। वहां के एक कर्मचारी और बैंक प्रबंधक से बात हुई। बैंक कर्मचारी ने कागजात पूरे करने के लिये 50-50 हजार रुपये देने को कहा। पीड़ितों ने 31 अप्रैल 2022 को बैंककर्मी को 50-50 हजार रुपये दे दिए। साथ ही कर्मचारी ने चार ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर करा लिए और कहा कि इसे बैंक फाइल में जमा करना होगा तभी लोन जारी होगा। शफीक और शाहरुख को 6-6 लाख रुपये के दो लोन स्वीकृत हो गए। 06 जून 2022 को बैंक कर्मचारी दोनों को दुकान पर आकर तीन-तीन लाख रुपये दिया। दो माह बाद 95-95 हजार रुपये और दे दिया। पीड़ितों के अनुसार शेष रकम के बारे में कर्मचारी ने कहा कि एक साल के बाद मिलेगी। पीड़ितों के अनुसार 3 जून 2023 को बैंक शाखा पर जाकर खाते के बारे में जानकारी की तो पता चला कि उनके खाते में कोई धनराशि नहीं है। पीड़ितों के अनुसार खाते का स्टेटमेंट निकलवाने पर ठगी का पता चला। जिसके बाद बैंककर्मी से बात की तो वह टालमटोल करने लगा। बार-बार टोकने पर उसने धमकी देनी शुरू कर दी। पीड़ितों के अनुसार इसकी शिकायत थाने पर की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
Top