Logo
Header
img

मुरादाबाद मंडल को आवंटित हुई जूडो व भारोत्तोलन प्रतियोगिता

मुरादाबाद के जनपदीय क्रीड़ा सचिव व खेल शिक्षक बंश बहादुर ने दी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी जोर दिया जा रहा है। मुरादाबाद के जनपदीय क्रीड़ा सचिव व जीजी हिंदू इंटर कालेज में खेल शिक्षक बंश बहादुर ने बताया कि इस बार मुरादाबाद मंडल को जूडो एवं भारोत्तोलन खेल प्रतियोगिता आवंटित हुई है।

वंश बहादुर ने बताया कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है, इसके महत्व को समझते हुए सभी विद्यार्थियों को खेलों के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं। माध्यमिक स्कूलों को खेल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को हिस्सा दिलाना अनिवार्य होगा। खेल प्रतियोगिता को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कैलेंडर भी जारी कर दिया हैं।

खेल शिक्षक वंश बहादुर ने आगे बताया कि अनुसार मुरादाबाद मंडल को जूडो व भारोत्तोलन खेल आवंटित हुआ हैं। इस खेल से संबंधित जिस जिले में अधिक खिलाड़ी या रुचि रखने वाले खिलाड़ी होंगे, उन्हें यह खेल आवंटित कर दिया जाएगा। भारोत्तोलन में किसी भी जिले से रुचि न दिखाई जाने पर मुरादाबाद जिले को ही इस खेल की प्रतियोगिता आयोजित करानी होगी।


Top