भागलपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को बताया कि पिछले साल मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत अज्ञात अपराधियों द्वारा मोहम्मद इमरान की लूट के क्रम में हत्या कर दी गई थी। अनुसंधान के क्रम में मुख्य अपराधी मोहम्मद जिब्राइल की संलिप्तता पाई गई थी जो एक वर्ष से फरार चल रहा था। इस सिलसिले में बीते सितंबर माह में मोहम्मद जिब्राइल के घर की कुर्की भी की गई थी।
उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम के द्वारा थानाध्यक्ष महेश कुमार और डीआईयू की टीम ने मुंबई से मोहम्मद जिब्राइल को गिरफ्तार किया। राज्य से बाहर जाकर कुख्यात फिरारी को गिरफ्तार करने के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।