Logo
Header
img

पैसे के लेन-देन को लेकर हुई थी पुष्पेंद्र की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

लाइनपार थाना, एसओजी टीम ने नौ दिन पूर्व हुए पुष्पेंद हत्याकांड का खुलासा सोमवार को कर दिया है।हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया आला-ए-कत्ल बरामद किया है। पुष्पेंद्र की हत्या पैसों के लेन-देन को लेकर हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को बताया कि 09 मार्च की रात यूपी-112 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। शव ग्राम आलमपुर जारखी के पास पड़ा हुआ है। पुलिस ने मृतक की पहचान टूंडला के उलाऊ खेड़ा निवासी पुष्पेन्द्र यादव के रूप में की। उसकी गला रेतकर हत्या की गयी थी। मृतक के परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें लगी थीं। विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह और राजा यादव के नाम प्रकाश में आए। थाना प्रभारी लाइनपार ऋषि कुमार ने प्रकाश में आये अभियुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक सर्जिकल ब्लेड बरामद हुई है। पूछताछ में अभियुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है कि उसने पुष्पेन्द्र से 19 लाख रुपये लिये थे, जिसमें पांच लाख रुपये का बैनामा मृतक के बडे़ भाई अनिल कुमार जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है, के बच्चों के नाम किया था। इसमें पुष्पेन्द्र व उसके पिता श्यामवीर सिंह संरक्षक थे। पुष्पेन्द्र आये दिन शेष बचे रुपयों को मांगता था, जिसके सम्बन्ध में मैंने अपने दोस्त राजा को बताया था। हम लोगों ने पुष्पेन्द्र की हत्या की योजना बनाई। हत्या वे लोग करेंगे और इसका आरोप पुष्पेन्द्र के बडे़ भाई अनिल कुमार के ससुर सोमराज पर लग जायेगा, क्योंकि सोमराज द्वारा लिखाये गये दहेज हत्या के मुकदमे में अनिल इस समय जेल में बन्द है। फिर हम दोनों ने मिलकर पुष्पेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी और ब्लेड से उसका गला काट दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी की तलाश में जुटी हुई है।
Top