मूसलाधार बारिश और कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को जिले के 30 केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा के दूसरे दिन लगातार मूसलाधार बारिश के कारण दूर दराज क्षेत्रों से आए परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।परीक्षार्थी गीले कपड़ों में परीक्षा केंद्र पहुंचने को विवश हुए। सड़क पर जल जमाव के बीच ऑटो और ई रिक्शा नहीं मिलने के कारण परीक्षार्थी पैदल ही होटल,धर्मशाला और रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। परीक्षा देकर बाहर निकले दरभंगा से आए परीक्षार्थी सुहैल ने बताया कि परीक्षा में प्रश्न उच्च कोटि का पूछा गया है लेकिन परीक्षा कक्ष में पर्याप्त रोशनी नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ा।फारबिसगंज के प्लस टू स्तरीय ली अकादमी उच्च विद्यालय केंद्र से प्रथम पाली की परीक्षा देकर निकले कटिहार के राजेंद्र साह,नीरज कुमार,मोतिहारी के कुमार विवेकानंद,संतोष कुमार,अरबाज खान, सुपौल जिला के रोहित कुमार,प्रिंसराज,साहेब आलम ने बताया कि परीक्षा हॉल काफी बड़ा था,लेकिन खिड़कियां नदारद थी इस वजह से रोशनी की काफी कमी थी। परीक्षार्थी सोनू कुमार,पिंटू कुमार यादव,महेश विश्वकर्मा,नरेश चौधरी,अनूप कुमार,उमेश यादव आदि ने सदर रोड में नो इंट्री के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा।
सदर रोड में तैनात पुलिस जवान द्वारा प्रवेश बंदकर देने से अन्य रास्तों की तलाश में समय बर्बाद हुआ । दूसरी ओर भारी संख्या में दूर दराज क्षेत्रों से आए परीक्षार्थियों के ठहरने का इंतजाम नहीं होने पर परीक्षार्थियों ने स्टेशन और प्लेटफार्म पर अपना डेरा डाले रखा और चादर बिछाकर वहीं रातभर जमे रहे।परीक्षार्थियों के कारण अधिकांश होटल,धर्मशाला और रेस्ट हाउस एक दिन पहले से ही भरे थे।एक एक कमरे में कई कई छात्र ठहरे हुए रहे।भारी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों के साथ साथ उत्तरप्रदेश के कई जिलों से भी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए अररिया पहुंचे।