Logo
Header
img

वृंदावन में मुस्लिम परिवार तैयार कर रहे ठाकुरजी की पचरंगी पोशाक



मथुरा के 80 प्रतिशत मुस्लिम परिवार पोशाक के माध्यम से चला रहे आजीविका

दुनियाभर के श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण का 5250वां जन्मोत्सव मनाने की जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं। वहीं, श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली वृंदावन में मुस्लिम परिवार पिछले दो महीने से लगातार दिन-रात एक करके पचरंगी पोशाकों को तैयार करने में जुटा हुआ है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु इस बेजोड़ कारीगरी को देखकर इसके मुरीद बन गए हैं।

वृंदावन में निर्मित ठाकुरजी की पोशाक की देशभर में मांग रहती है। विदेश से भी ऑर्डर मिलते हैं। मुस्लिम कारीगरों का कहना है कि ठाकुरजी के काम को हम दिल लगाकर और खुशी से करते हैं। इसी से हमारे परिवार का भरण-पोषण होता है। मथुरा के 80 प्रतिशत मुस्लिम परिवारों की आजीविका ठाकुर जी के पोशाक के माध्यम से चल रही है।

भगवान की पोशाक और मुकुट शृंगार तैयार के लिए यहां दर्जनों कारखाने चल रहे हैं। एक हजार से अधिक मुस्लिम कारीगर दिन-रात एक करके जन्माष्टमी के लिए पोशाक एवं मुकुट शृंगार तैयार करने में जुटे हुए हैं।

पोशाक कारीगर अल्ताफ का कहना है कि ईश्वर अल्लाह सब एक हैं। इबादत का तरीका भले ही अलग-अलग हो, लेकिन हम सब एक ही भगवान के बंदे हैं। वह ठाकुर जी की पोशाक बनाने को भी पूजा मानते हैं। उन्हें गर्व है कि देश-विदेश के मंदिरों समेत घर-घर में विराजमान भगवान उनके हाथ की बनाई पोशाक धारण कर रहे हैं।

कारीगर रहीश एवं सलमान ने बताया कि वह भगवान की पूजा और अल्लाह की इबादत में अंतर नहीं मानते। पूरी निष्ठा और पवित्र भावना से भगवान की पोशाक एवं मुकुट शृंगार तैयार करते हैं। कारीगर इरफान ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर इन दिनों ठाकुर जी की पोशाक और उनकी मैचिंग का मुकुट तैयार करने पर ज्यादा जोर है। जन्माष्टमी के लिए नई-नई वैराइटी और डिजाइन की ठाकुर जी की पोशाक देश-विदेश भेजी जा रही हैं। स्थानीय भक्त भी डिजाइनर पोशाक पसंद कर रहे हैं।

जरदोजी, आरी, स्टोन वर्क, कुंदन वर्क, रेशम वर्क, सिरोस्की एंड सेफ्टी वर्क से तैयार मोर, तोता, कमल, सूरजमुखी, कलश, गणेशजी, वन-उपवन, चिड़िया, गाय, रथ, भगवान पर जल बरसाते हाथी आदि डिजाइन की पोशाक खरीदी जा रही हैं। इसके दाम भी 500 से लेकर हजारों रुपये तक में हैं।

पोशाक एवं मुकुट शृंगार शोरूम संचालक कपिल अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के लिए इस बार उनके यहां कई वैराइटी की डिजाइनर पोशाक उपलब्ध हैं।


Top