नगांव (असम), 5 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जुरिया पुलिस ने जुरिया के नागबांधा में ड्रग्स तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन साबुनदानी में छुपाकर तस्करी की जा रही 35.36 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया है कि गिरफ्तार लोगों की पहचान नारमारी के बाबुल और कदमनी के अबुबकर सिद्दीकी के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर प्रतिबंधित ड्रग्स का कारोबार इलाके चला रहे थे। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।