Logo
Header
img

नागपंचमी के अवसर पर दूबे टोला में हुआ विराट दंगल का आयोजन,50 जोड़ी पहलवानों की हुई कुश्ती

जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दुबे टोला में नागपंचमी के अवसर पर विराट दंगल का आयोजन हुआ ।दुबे टोला बजरंग बली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद झंडा जुलूस आखड़ा स्थल पहुंचा। जहां केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत तिवारी , मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे व उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया रवि शंकर दुबे ने संयुक्त रूप से मेला व कुश्ती का शुभारंभ फीता काट कर किया।

पहली जोड़ी काशी के संदीप पहलवान व जौनपुर अमित पहलवान के बीच हुई जहां संदीप पहलवान ने अमित को पटखनी देंकर जीत हासिल किया। वही मेरठ के सुभम पहलवान व जौनपुर के दीपू पहलवान के बीच जबरदस्त कुश्ती हुई जिसमें सुभम ने दीपू के पटखनी देंकर जीत दर्ज किया ।

दंगल प्रतियोगिता रेफरी पहलवान सुधाकर दुबे व वाजिद अली के देख रेख में हुआ।मंच का संचालन हनुमान गढ़ी अयोध्या बाबा केशव दास व राकेश द्विवेदी ने किया।50 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती देखनो को हजारों कि भीड़ जमी रही ।

शांति व्यवस्था को लेकर मेला समिति के बबलू दूबे,हिमांशु दुबे मुकेश दुबे, हिटलर दुबे, निखिल कुमार , भुटकुन कुमार आदि लगे हुए थे । वही सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस तैनात रही।उल्लेखनीय है,कि दूबे टोला में परंपरागत रूप गत 83 वर्षो से नागपंचमी पर विराट दंगल का आयोजन होता आ रहा है।

Top