Logo
Header
img

14 लाख सोने के आभूषण लेकर भागा व्यक्ति कानपुर से गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश, 28 अप्रैल सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के अन्तर्गत चोरी के अपराध में कोलकाता निवासी को पुलिस ने उतर प्रदेश के कानपुर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। बीते 24 अप्रैल को नाहन के एक सुनार की दुकान से अपने कारीगर को अम्बाला सोने में मुर्रंत कार्य हेतु भेजा था। लेकिन वो 25 अप्रैल की शाम तक जब नहीं लोटा तो ज्वेलर ने उसकी रिपोर्ट पुलिस में की। जिसमें 22 तोला सोना व 80 हजार नकद शामिल है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए आधारकार्ड के माध्यमसे पता लगाया और रेल पुलिस व उतर प्रदेश पुलिस की मदद से उसे कानपूर में गिरफ्तार कर लिया और आज उसे अदालत में पेश किया जायेगा। डीएसपी नाहन मीनाक्षी शाह ने बताया कि उक्त आरोपी को सोने सहित उतर प्रदेश के कानपूर से पकड़ा गया है जोकि बंगाल अपने घर जाने की फ़िराक में था। उसके पास से सोना इत्यादि बरामद हो चूका है और उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से आवाहन किया कि बाहरी राज्यों से आये कामगारों को काम पर रखने से पूर्व उनका पंजीकरण पुलिस थाना में जरूर करवाएं।
Top