सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत
नलबाड़ी (असम), 20 अप्रैल नलबाड़ी के गणेश मंदिर चौक पर गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
महिला धमधमा से नलबाड़ी की ओर बस से जा रही थी। बस से उतरने वक्त उसके पर बस का पहिया चढ़ गया जिससे उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब महिला बस से उतर रही थी। इसी दौरान उसका कपड़ा बस में फंस गया, जिसके चलते वह बस के पहियों के नीचे दब गई। महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।