फतेहपुर, 19 मई (हि.स.)। जिले में सोमवार को नाले के पास से झाड़ियों में पुलिस ने एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया है। फाॅरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाये और थाना पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के उड़ंगापुर गांव निवासी भगवानदीन(80) का शव मिलते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग कई दिन पहले थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव रिश्तेदारी में गये थे। उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं था।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से फाॅरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व साक्ष्यों के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।