Logo
Header
img

नमन गुप्ता की गुमशुदगी की घटना लूट की धाराओं में तब्दील

मुरादाबाद, 12 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के सरकड़ा खास गांव निवासी छात्र नमन गुप्ता की बरामदगी के बाद पुलिस ने गुमशुदगी को आज लूट की धाराओं में तब्दील कर दिया। एसओ मूंढापांडे दीपक मलिक ने बताया कि जांच में आया है कि बदमाशों ने छात्र को बेहोश कर ई-रिक्शा लूट लिया था। इसके बाद उसे घायलावस्था मे कटघर क्षेत्र स्थित एक कुएं में फेंक दिया था। अभी छात्र की हालत में सुधार नहीं हुआ है। उसके गले का आपरेशन होना है। मूंढापांड़े के सरकड़ा खास गांव निवासी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि सात सितंबर को उनका बेटा नमन ई-रिक्शा लेकर चलाने चला गया था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह ई-रिक्शा लेकर निकला था, लेकिन दोपहर बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो देर रात उन्होंने थाने में सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को उसका बेटा कटघर क्षेत्र स्थित कुएं से निकाला गया।
Top