Logo
Header
img

नरगाकोठी विद्यालय में फ्रूट पार्टी का आयोजन

सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के प्राथमिक खंड में वाटिका के भैया बहनों द्वारा शनिवार को फ्रूट्स पार्टी मनाया गया। इस पार्टी में भैया बहनों ने फ्रूट खाने के साथ-साथ लकड़ी की काठी, नानी तेरी मोरनी को मोर ले गई जैसे गीत पर नृत्य कर खूब आनंद उठाया। विद्यालय के आचार्य शशि भूषण मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों का जंक फूड के प्रति झुकाव बढ़ता जा रहा है, जिससे विद्यालय में प्रायः बच्चे पेट दर्द, सिर दर्द, बुखार जैसे बीमारी से परेशान हो जाते हैं। बच्चों का ध्यान जंक फूड से हटाने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा निर्णय लिया गया कि फ्रूट पार्टी का आयोजन किया जाना चाहिए। आज बच्चों को बताया गया की मैगी, चाऊमीन, पिज़्ज़ा, बर्गर, बिस्किट, कुरकुरे, टेढ़ेमेढ़े जैसे खाद्य पदार्थों के खाने से स्वास्थ्य खराब होता है। अपने अभिभावक से ऐसे खाने की चीजों के स्थान पर सीजनेबल फल मांग कर खाना चाहिए। विद्यालय लाने वाले अल्पाहार में भी फल शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जंक फूड के सेवन से पाचन शक्ति कमजोर होती है तथा हृदय रोग एवं गैस की समस्या होती है। बच्चों ने आज कहा कि हम अपने अभिभावक से जंक फूड के स्थान पर फल मांग कर खाएंगे। कार्यक्रम की व्यवस्था कार्यक्रम प्रमुख सुप्रिया कुमारी एवं अमर ज्योति द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज तिवारी, अभिजीत आचार्य सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
Top