मुंबई, 10 दिसंबर (हि.स.)। नासिक जिले के मनमाड़ इलाका स्थित गुप्तसर गुरुद्वारे के पास लगे स्टॉल पर छापा मारकर पुलिस ने 24 अवैध तलवारों का जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन मनमाड़ शहर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
मनमाड शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक समीर सिंह साल्वे ने शनिवार को बताया कि पुलिस को अवैध तलवारों की बिक्री की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने गुप्तसर गुरुद्वारे के पास स्टॉल पर छापा मारा और 24 तलवारें बरामद की। इस मामले में पुलिस ने संदीप बालासाहेब पवार और चरण सिंह भूपिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से तलवारों की बिक्री के संदर्भ में छानबीन की जा रही है।