Logo
Header
img

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात सामान्य

जम्मू, 17 अप्रैल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात सामान्य है। मुगल रोड यातायात के लिए अभी भी बंद है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह 6 बजे से हल्के वाहनों को दोनों ओर से यातायात के लिए छोड़ा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक हल्के वाहनों को जम्मू से श्रीनगर तथा श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना किया जा रहा है। इनके गुजरने के बाद ही भारी वाहनों को जम्मू से श्रीनगर की ओर रवाना किया जाएगा। इसके बाद सुरक्षा बलों के वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा श्रीनगर-लेह राजमार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए खुला हुआ है। मुगल रोड अभी भी यातायात के लिए बंद है। मुगल रोड को साफ करने का कार्य अभी भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि तय समय के बाद किसी भी वाहन को राजमार्ग पर आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Top