Logo
Header
img

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, मशीनें लगाकर चट्टान को हटाने का कार्य शुरू

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उधमपुर जिले के समरौली के पास देवाल में बड़ी चट्टान आकर राजमार्ग पर देर रात को गिर पड़ी। इसके बाद जम्मू और श्रीनगर की ओर रास्ता बंद कर दिया गया। इस दौरान दोनों ओर से छोटे-बड़े छह सौ से अधिक वाहन फंस गए हैं। वहीं अंधेरे की वजह से राजमार्ग पर चट्टान को हटाने का काम शुरू नहीं किया गया था। बुधवार सुबह होते ही मशीनें लगाकर चट्टान को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। राजमार्ग साफ होते ही यातायात को एक बार फिर से बहाल कर दिया जाएगा।
Top