Logo
Header
img

जच्चा बच्चा के साथ नदी में फंसी एंबुलेंस

नवादा में बिहार सरकार की स्वास्थ्य विभाग की एक एंबुलेंस सोमवार को नदी में फंस गई । इसे ट्रैक्टर से निकालने का प्रयास हो रहा है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। पूरा मामला गोविंदपुर प्रखंड का है। सरकारी एंबुलेंस में जच्चा बच्चा के साथ एक और महिला है।

डेल्हआ गांव के अरविंद यादव की पत्नी ललिता देवी बच्चा होने के बाद सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल से अपने गांव लौट रही थी। एंबुलेंस नदी से होकर निकल रही थी तभी बीच नदी में पहुंचने के साथ तेज धार में आ गई और फंस गई। एंबुलेंस फंसने के बाद ट्रैक्टर मंगाया गया। ट्रैक्टर से एंबुलेंस को निकालने की कोशिश की जा रही है। तीन घंटे से जच्चा बच्चा के साथ एक एंबुलेंस नदी में खड़ी है।

दरअसल, इस तरह की परेशानी की वजह नदी पर पुल का नहीं होना है। इसलिए नदी पार करने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर उस रास्ते से आने के लिए मजबूर होना पड़ता है। नदी पर पुल नहीं होने से गोविंदपुर के लोगों एक किलोमीटर लंबी नदी को पार करना पड़ता है। कई बार जनप्रतिनिधियों से पुल की निर्माण कराने की मांग भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल होता नजर नहीं आ रहा है।

Top