नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को देखते हुए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के इंटेलिजेंस मिली सूचना के आधार पर रेलमंडल मुख्यालय विशाखापटनम ने विशाखापट्नम से किरन्दुल तक आने-जाने वाली स्पेशल पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस का परिचालन आगामी 20 दिनों तक अर्थात 14 जुलाई से 3 अगस्त तक किरन्दुल की बजाए दंतेवाड़ा तक चलेगी। यात्री ट्रेनें के नहीं चलने से दक्षिण बस्तर के यात्रियों को 20 दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।