Logo
Header
img

नक्सलियों ने की अपने साथी पश्चिम बस्तर डिवीजन इंचार्ज की हत्या

सुकमा /रायपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। नक्सलियों ने पश्चिम बस्तर डिवीजन इंचार्ज पीएलजीए कमांडर कुरसम मनीष की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि भितरघात के शक में कुरसम मनीष उर्फ राजू को 13 अगस्त को मौत के घाट उतारा गया है। हत्या के बाद नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की सचिव गंगा ने आज गुरुवार को प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।


गंगा ने जारी प्रेस नोट में आरोप लगाया है कि अपने पश्चिम बस्तर डिविजन का प्रेस इंचार्ज नक्सली कमांडर मनीष कुरसम पुलिस के इंटेलिजेंस ऑफिसर्स को संगठन की गोपनीय जानकारी दे रहा था। बीजापुर जिले के सावनार (आवनार) निवासी नक्सली मनीष को 13 अगस्त को नक्सलियों की पीएलजीए ने मुखबिरी के आरोप में हत्या की है । प्रेस नोट में बताया गया है कि पूरे सबूत और पुष्टि के बाद पीएलजीए ने उसे पहले अपने हिरासत में लिया और फिर सजा दी गई है। नक्सली मनीष वर्ष 2010 में पीएलजीए में भर्ती हुआ था। उसे उसके योग्यता को देखकर पार्टी के प्रेस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।


इससे पहले भी नक्सलियों ने बस्तर में अपने ही एक पूर्व साथी नक्सली को मौत के घाट उतारा था। माओवादियों ने जिस साथी नक्सली की बारसे मासा की हत्या की है।उसने आंध्र प्रदेश पुलिस के सामने उसने आत्मसमर्पण किया था।

Top