Logo
Header
img

बिहार किशोर न्याय बोर्ड का प्रश्नपत्र लीक, एनसीपीसीआर ने मुख्य सचिव को जांच के लिए पत्र लिखा

नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को कथित शिकायत मिली है। इसमें आरोप लगाया गया है कि बिहार किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों के चयन परीक्षा के लिए बनाया गया प्रश्नपत्र कुछ अनधिकृत लोगों के पास पहुंच गया है। इसको लेकर एनसीपीआर ने बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर प्रश्नपत्र लीक शिकायत की जांच कराने को कहा है। इस शिकायत में कहा गया है कि जेजेबी और सीडब्ल्यूसी के वर्तमान और कुछ पूर्व सदस्यों सहित एक विशेष श्रेणी के लोगों ने 6 नवंबर को होने वाली लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र को लीक करने की योजना बनाई है। एनसीपीसीआर ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी और मुख्य सचिव से जांच कराने के साथ पत्र प्राप्ति के 10 दिन के भीतर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट साझा करने का आग्रह किया है।
Top