Logo
Header
img

मारपीट और गाली गलौज का विरोध करने पर पड़ोसी ने महिला पर धारदार हथियार से किया हमला

मुरादाबाद, 02 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलक अमारबती में बुधवार रात्रि गांव का एक युवक पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर में जबरदस्ती घुस गया। उस समय महिला घर में अकेली। आरोपित युवक ने महिला से रंजिशन गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। महिला ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपित ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल महिला को मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना भोजपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपित के विरूद्ध केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। बुधवार रात्रि करीब 8 बजे में थाना भोजपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलक अमारबती निवासी महिला रेनू देवी पत्नी दीपचंद घर पर अकेली थी और वह काम कर रही थी। महिला ने बताया कि तभी पड़ोसी युवक सचिन पुत्र थान सिंह जबरदस्ती उसके घर में घुस आया और पुरानी रंजिश के चलते पहले गाली गलौज और फिर मारपीट करने लगा। महिला से इसका विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपित ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। थाना भोजपुर इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया कि घायल महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर हमला करने के आरोपित सचिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।
Top