Logo
Header
img

नेपाली सिम से चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,14नवंबर(हि.स.)। नेपाली सिम से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार युवक नितेश तिवारी है जो छौड़ादानो के कोदरकट का रहने वाला है। इस संबंध में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि 12 नवंबर 2022 को उसने फोन करके ग्रामीण चिकित्सक मुकेश कुमार से 25 लख रुपए रंगदारी मांगी थी , नहीं देने पर उन्हें या उनके परिवार के किसी सदस्य की हत्या करने की धमकी दी थी। घटना को लेकर टेक्निकल सेल ने लगातार काम करते हुए फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही नितेश तिवारी ने नेपाली सिम की व्यवस्था करके निलेश तिवारी को दिया था,जिसने छौड़ादानो निवासी चिकित्सक मुकेश कुमार को कॉल कर रंगदारी मांगी थी। उस वक्त भी गांव के कुछ लोगों ने फोन का वॉइस सुनकर यह अनुमान लगाया था कि यह आवाज निलेश तिवारी की है लेकिन पुलिस को पुख्ता साक्ष्य नहीं मिलने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। छापेमारी टीम में डीएसपी रक्सौल धीरेंद्र कुमार,थाना अध्यक्ष छौड़ादानो ध्रुव नारायण सहित टेक्निकल सेल की टीम और सुरक्षा बल शामिल थे।
Top