Logo
Header
img

आठ करोड़ की लागत से तैयार होगा नया परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एक नये परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन का निर्माण होगा। 08.22 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस नए भवन का निर्माण प्राचीन इतिहास विभाग के पास किया जाएगा। शासन ने इस निर्माण कार्य को गति देने के लिए कार्यदायी संस्था को भी नामित कर दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ इसका निर्माण कराया जायेगा। कुलपति प्रो पूनम टंडन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि निर्माण स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में नये परीक्षा एवं मूल्यांकन भवन के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने रुपये 822.26 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। रुपये 308.3475 लाख की धनराशि को इस कार्य के लिए रिलीज भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि छात्रहित में विश्वविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि इस भवन के निर्माण से विश्वाविद्यालय प्रशासन को मूल्यांकन तथा परीक्षा से संबंधित अन्य कार्यों के संचालन में सहूलियत होगी। लगभग 2200 वर्ग मीटर में निर्मित होने वाले दो मंजिला भवन का प्रयोग परीक्षा एवं मूल्यांकन से संबंधित कार्य में किया जाएगा। इस नए भवन में अत्याधुनिक सुविधायें भी होगी। यह भवन, ऑटोमेटिक फायर अलार्म सिस्टम तथा दीमक प्रतिरोधी क्षमता से लैस होगा।
Top