दो दौर की मशक्कत और खासी कानूनी दांव-पेंच के बाद बर्नाडो एरेवलो ने ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है। उन्होंने सैंड्रा टोरेस को पराजित किया है।
ग्वाटेमाला में बीती 25 जून को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ कांग्रेस की सभी 160 सीटों, मध्य अमेरिकी संसद के सभी 20 सदस्यों और देश की सभी 340 नगर पालिकाओं के महापौरों और परिषदों के चुनाव के लिए आम चुनाव हुए थे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए पहले दौर में किसी भी उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले थे, इसलिए शीर्ष दो प्रत्याशियों के बीच 20 अगस्त को मतदान का दूसरा दौर हुआ। इस दौर में बर्नाडो एरेवलो और सैंड्रा टोरेस आमने-सामने थे। सैंड्रा टोरेस रूढ़िवादी पार्टी नेशनल यूनिटी ऑफ होप का प्रतिनिधित्व करती हैं और बार्नार्डो एरेवलो प्रगतिशील विचारधारा वाले हैं। दूसरे दौर के मतदान में बर्नार्डो एरेवलो को 61 प्रतिशत के आसपास वोट मिले हैं। उनकी प्रतिद्वंद्वी सैंड्रा टोरेस महज 39 प्रतिशत वोट ही पा सकी हैं।