Logo
Header
img

उज्जैन: ढाई सौ रुपये शुल्क लेकर प्रोटोकॉल देगी मंदिर प्रबंध समिति

उज्जैन,31 जनवरी(हि. स.)। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने प्रोटोकॉल के संबंध में नया निर्णय लिया है। इसके अनुसार अति विशिष्ट व्यक्तियों को छोड़कर शेष से 250 रु शुल्क लेकर प्रोटोकाल दिया जाएगा। शेष श्रद्धालु पूर्ववत निःशुल्क दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रशासनिक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में विभिन्न विभागों आदि को सत्कार सुविधा अंतर्गत प्राप्त कोटे के पुर्निर्धारण की आवश्यकता महसूस की गई। इसी क्रम में 27 जनवरी,2023 को हुईं मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में दिनाँक 25 जनवरी, 2011 को प्रकाशित गजट नोटिफिकेशन का संदर्भ लिया गया। जिसमें उल्लेखित है कि अतिविशिष्ट अतिथियों की दर्शन व्यवस्था नि:शुल्क रखी जाकर इसके अतिरिक्त सत्कार व्यवस्था के अन्तर्गत आगंतुक समस्त श्रद्धालुओं से ,गजट प्रावधान अनुसार, सामान्य श्रद्धालुओं की भांति शीघ्र दर्शन 250/- ( रु दो सौ पचास प्रति व्यक्ति) प्रति सत्कारधारी भेँट राशि प्राप्त कर उनकी दर्शन व्यवस्था की जाए। अतः श्री महाकालेश्वर मन्दिर एक धार्मिक स्थल होने से साधु-संत, महंत, महामंडलेश्वर, शंकराचार्य जी, पीठाधीश्वर जी व समकक्षों, धर्माचार्यों तथा उंज्जैन प्रेस क्लब के सदस्यों व राज्य के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार ( केवल स्वयं हेतु ) सत्कार व्यवस्था के अंतर्गत निःशुल्क शीघ्र-दर्शन व्यवस्था के अन्तर्गत प्रवेश प्राप्त कर सकेंगें। उपरोक्त नई व्यवस्था दिनाँक 01 फरवरी 2023 से प्रभावशील होकर लागू की जाएगी।
Top