चार सितम्बर को कार्यभार ग्रहण करेंगी नई कुलपति प्रो. पूनम टंडन
गोरखपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। गोरखपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रो. पूनम टंडन 04 अगस्त को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। बता दें कि चयन के बाद से ही इनके कार्यभार ग्रहण करने को लेकर विश्वविद्यालय में चर्चाओं का दौर जारी था।
वर्तमान कुलपति प्रो. राजेश सिंह का कार्यकाल चार सितम्बर को समाप्त हो रहा है। कुलपति पद की जिम्मेदारी उन्हें सौंपने के बाद प्रो. राजेश विश्वविद्यालय छोड़ेंगे। इसकी पुष्टि प्रो. पूनम टंडन तो पहले ही कर चुकी हैं लेकिन अब प्रो. राजेश ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। प्रो. राजेश ने कहा है कि वह अपना कार्यकाल पूरा होने की अंतिम तिथि पर नए कुलपति को विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपेंगे। राजभवन से मिले नियुक्ति पत्र के अनुसार निर्धारित तिथि तक पद पर बने रहना उनकी जिम्मेदारी है, जिसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे।