Logo
Header
img

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में सैलानियों का सैलाब

जैसलमेर , 31 दिसंबर (हि.स.)। स्वर्णनगरी जैसलमेर में नए साल का जश्न मनाने और सर्दी की छुट्टियों में घूमने के लिए हजारों देशी-विदेशी सैलानियों के साथ वीवीआईपी मेहमान भी पहुंच रहे हैं। ये पावणे 31 दिसंबर की शाम न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ साथ सम के विशाल रेतीले और मखमली धोरों पर धमाल करते हुए नए साल 2023 का स्वागत करेंगे। जहां सैलानियों का जैसलमेर में सैलाब उमड रहा हैं वहीं होटल और रिसोर्ट वाले भी उनके मनोरंजन का बंदोबस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जैसलमेर की सभी होटल व रिसोर्ट में 31 दिसंबर की शाम को शानदार पार्टी का आयोजन किया जाएगा। सभी जगहों पर जैसलमेर के लोक कलाकारों के साथ-साथ डीजे पार्टी का आयोजन होगा। चुनिन्दा जगहों पर बाहर से भी आर्टिस्ट बुलाए गए हैं। जैसलमेर की छोटी होटल से लेकर बड़ी होटल और रिसोर्ट तक सब जगह सैलानियों को एंटरटेन करने के लिए पैकेज बनाए गए हैं। 3 हजार से लेकर 35 हजार तक के पैकेज इसमें शामिल हैं। इन पैकेज में राजस्थानी के साथ साथ इंटरनेशनल फूड और संगीत उपलब्ध होगा। इस बार एक लाख से भी ज्यादा सैलानी जैसलमेर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन करेंगे। बुकिंग बड़े पैमाने पर हो रही है और हर जगह हाउस फुल है। नए साल का जश्न मनाने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जोधपुर से जैसलमेर पहुंचें थे। ये अपने परिवार के साथ जैसलमेर निजी यात्रा पर घूमने आये हैं। भगवंत मान के साथ उनकी पत्नी और परिवार के सदस्य है। पंजाब के मुख्यमंत्री का जैसलमेर पहुंचने पर जिला कलक्टर टीना डाबी ने औपचारिक तौर पर स्वागत किया। वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी जैसलमेर पहुंच गए हैं और 31 दिसम्बर का सेलिब्रेशन करने के बाद एक जनवरी को लौटेंगे। दूसरी ओर मान की शनिवार को जैसलमेर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए रवाना होने की जानकारी है। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर ऒर फिर मरूमहोत्सव तक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तथा कई सेलिब्रिटी का आनाजाना लगा रहता है। इस पीरियड में स्वर्ण नगरी सैलानियों के साथ साथ सेलिब्रिटी से गुलजार रहती है। वैसे तो जैसलमेर में दीपावली से ही सैलानियों की आवक शुरू हो जाती है। लेकिन क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक पर्यटन सीजन का पीक होता है। इन दिनों में सैलानियों की बंपर आवक रहती हैं। पिछले दो साल से लोग घरों से नहीं निकल पाए थे,जहां देशी सैलानी घूमने के लिए निकल गए हैं वहीं इस बार जैसलमेर में विदेशी सैलानियों का भी हुजूम देखा जा रहा हैं जो देशी सैलानियों के मुकाबले अभी कम है। न्यू ईयर मनाने के लिए वीकली ऑफ होने से पर्यटन व्यवसायी पिछले सालों की तुलना में इस साल ज्यादा सैलानी पहुंच रहे हैं।इसके साथ ही इस बार बीएसएफ द्वारा सम में बॉर्डर दर्शन के लिए थीम पार्क व हाल ही में आरटीडीसी द्वारा हेलीकॉप्टर जॉयराइड का रोमांच भी शुरू कर दिया गया है। इन दोनों के प्रति सैलानियों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है। पर्यटकों की आवक के चलते फ्लाइट्स के रेट बढ़ गए है, इसके साथ ही ट्रेनों में जबरदस्त वेटिंग है। होटल व रिसोर्ट की बात करें तो इसके रेट में भी कई गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। 31 दिसंबर को सम स्थित रिसोर्ट में एक हट्स का किराया 10 से 20 हजार रुपए है। सम स्थित रिसोर्ट मालिक और पर्यटन व्यवसाई ऋषि तेजवानी ने बताया कि रिसोर्ट संचालकों द्वारा सैलानियों को लुभाने के लिए विशेष प्रकार के मैन्यू, लोक संगीत के साथ डीजे पार्टी का फ्यूजन व अन्य विभिन्न तैयरियां की गई है। इन चीजों से भी सैलानी विशेष आकर्षिक होते है। कोरोना गाइड लाइन की पालना की जा रही है।पर्यटन व्यवसायी मयंक भाटिया ने बताया कि देश में हिल स्टेशन तो खूब है लेकिन सर्दी के मौसम में डेजर्ट कुछ अलग ही जगह है। जिसमें भी जैसलमेर का सम हर किसी की जुबान पर है। यहां जीप सफारी, कैमल सफारी, सेंड बेसिंग के अलावा इन दिनों सैलानियों में धोरों पर डिनर को लेकर भी क्रेज बढ़ गया है।
Top