Logo
Header
img

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नवजात की मौत, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

बाबई स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता के परिजनों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए स्टॉफ नर्स पर डिलीवरी के समय लेन-देन का आरोप लगाया। जिस पर सीईओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है और तैनात स्टाफ से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

गौरतलब है कि पूरा मामला जालौन के बाबई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां पर बीते दिन प्रसूता डिलीवरी के लिए अस्पताल आई थी। इस दौरान रुपए के लेन-देन के विवाद में नवजात की जान चली गई। इस बात को लेकर परिजनों ने नर्स पर 10 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था। पैसे न देने को लेकर झगड़ा करने पर नवजात की मौत होने का आरोप भी लगाया। इस पूरे प्रकरण में सीएमओ जालौन एनडी शर्मा ने कहा कि मामले में जांच कमेटी गठित की गई जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Top