Logo
Header
img

एनआईए ने हंदवाडा में आतंकी फंडिंग मामले में तीन अचल संपत्ति को कुर्क किया

कुपवाड़ा, 12 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सोमवार को कुपवाड़ा के हंदवाडा में आतंकी फंडिंग मामले में जहूर अहमद शाह वटाली कीतीन अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। जहूर वटाली को 2017 में एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। उसकी संपत्तियां उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बघाटपोरा इलाके में स्थित हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुर्क की गई संपत्तियों में 13.3 मरला, 8.6 मरला और 10.3 मरला भूमि शामिल है। यह कार्रवाई विशेष एनआईए अदालत के आदेश पर हुई है।
Top