Logo
Header
img

एनआईए का यमुनानगर में शराब कारोबारियों के घर पर छापा

यमुनानगर, 21 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आठ राज्यों के 70 ठिकानों पर छापामारी कर रही है। इसी कड़ी में यमुनानगर में मंगलवार सुबह एक बार फिर से एनआईए ने कारोबारी तनु और मनु के घर पर छापेमारी की है। इससे पहले एनआईए ने काला राणा गैंगस्टर और उसके बाद उसी गैंग के गुर्गे सर्वजीत बाबा के घर पर छापा मारा था। यह तनु और मनु भी उन्हीं लोगों से जुड़े शराब कारोबार में संलिप्त बताए जा रहे हैं। एनआईए ने मंगलवार को यमुनानगर पुलिस और महिला पुलिस को साथ लेकर छापा मारा है। सुबह से ही टीमें परिवार के लोगों से घर में ही पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक एनआईए का सर्च अभियान जारी है। उल्लेखनीय है कि तनु और मनु पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। ऐसे में एनआईए तनु और मनु को गैंगस्टर कला राणा से जोड़कर भी पूछताछ कर सकती है। हालांकि पहले स्थानीय पुलिस ने एक हत्या के मामले में तनु और मनु से पूछताछ की थी। आज फिर स्थानीय पुलिस इस बात का हवाला भी दे रही है। हालांकि एनआईए अंदर क्या पूछताछ कर रही है। इसके बारे में अभी जिला पुलिस उप अधीक्षक प्रमोद कुमार ने कुछ भी बताने से मना कर दिया है।
Top