Logo
Header
img

एनआईए का आतंकी फंडिंग पर जम्मू-कश्मीर में कई जगह छापा

जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों को फंडिंग करने वालों के खिलाफ एनआईए ने मंगलवार सुबह एक बार फिर छापे मारे। एनआईए की विभिन्न टीमों ने जम्मू से लेकर कश्मीर तक कई जिलों में एक साथ छापेमारी की। इन छापों में एनआईए के हाथ कई महत्वपूर्ण सबूत लगे हैं।

एनआईए के मुताबिक अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ इस संबंध में कई सबूत मिल चुके हैं। इसी जांच को आगे बढ़ाते हुए इस ट्रस्ट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर एक साथ मंगलवार सुबह छापेमारी की गई। यह छापेमारी जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ जिलों, कश्मीर संभाग के श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, शोपियां और बांडीपोरा में चल रही है।

Top