जीवन जागृति सोसायटी एवं नारायणा सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट्स हॉस्पिटल कोलकाता के तत्वाधान में बच्चों के जन्मजात हृदय रोग के पहचान के लिए दूसरी निःशुल्क कैंप का आयोजन 23 जुलाई को एबीसी हॉस्पिटल बंसीटीकर जगतपुर बाईपास में किया जा रहा है। जिसमें भागलपुर एवं आसपास के कई जिलों से जन्मजात हृदय रोग के शिकार बच्चों के आने की संभावना है।
इस कार्यक्रम में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे इसके लिए शुक्रवार को जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा शहर में हृदयाकार बैलून के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, अन्य चिकित्सक और कर्मचारी शामिल। उल्लेखनीय हो कि जीवन जागृति सोसायटी एवं पूर्व भारत के मशहूर नारायणा सुपर स्पेशलिस्ट्स हॉस्पिटल कोलकाता (रवीन्द्रनाथ टैगोर अस्पताल) जहां हर तरह का जटिल से जटिल हृदय रोग का सर्जरी होता है।
अंगक्षेत्र में जन्मजात हृदय रोगियों के पहचान एवं इसके मुकम्मल इलाज के लिए 23 जुलाई रविवार को एबीसी हॉस्पिटल बंसीटीकर जगतपुर बाईपास में मेगा कैंप का आयोजन होना निश्चित किया गया है। जिसमें बाल हृदय रोग के सर्जन एवं एवं बाल हृदय रोग विशेषज्ञ आएंगे और बच्चों के बीमारी की गंभीरता के हिसाब से उसके इलाज की रूपरेखा तैयार करेंगे। जीवन जागृति सोसायटी इस दिशा में सरकार एवं अस्पताल के बीच कड़ी का काम करेगी। सरकार द्वारा प्रदत्त राशि वैसे मरीजों को दिलवाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। ताकि गरीब से गरीब एवं आम जनों के बच्चों का हृदय रोग का मुफ्त सर्जरी हो सके।