Logo
Header
img

नैनीताल में नाइन होटल्स की लग्जरी बुटीक श्रृंखला का विस्तार, भीकमपुर लॉज का हुआ शुभारंभ

नैनीताल, 20 मार्च (हि.स.)। होटल समूह ‘नाइन होटल्स’ के नैनीताल में नए लग्जरी बुटीक होटल भीकमपुर लॉज का गुरुवार को भारतीय सेना के प्रतिष्ठित अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजकुमार बिष्ट ने शुभारंभ किया। बताया गया कि यह शुभारंभ नाइन होटल्स के संस्थापक-लग्जरी हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में 24 वर्षों का अनुभव रखने वाले कमलेश सिंह के बुटीक हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बनाने के सपने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री सिंह ने बताया कि सेना के अनुशासन, समर्पण और निष्ठा से वे हमेशा प्रेरित रहे हैं। इसलिये उन्होंने उद्घाटन के लिए सेना के अधिकारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर अपनी राष्ट्रभक्ति और सेना के प्रति सम्मान प्रकट किया।


उन्होंने कहा कि उनकी होटल श्रृंखला भी इन्हीं मूल्यों को आत्मसात कर अतिथियों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका उद्देश्य नाइन होटल्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देना है। आगे उनकी योजना जल्द ही भारत के बाहर भी होटल खोलने की है, ताकि बुटीक हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में उनकी श्रृंखला वैश्विक स्तर पर पहचान बना सके। नैनीताल में स्थित भीकमपुर लॉज शांति और विलासिता का अद्भुत संगम है। यह होटल पर्यटकों को प्रकृति के करीब लाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। लॉज में आधुनिक सुविधाओं के साथ विरासत की झलक देखने को मिलती है। अतिथियों के लिए यहां से पहाड़ियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है।


Top