जैसलमेर, 10 अप्रैल । राजस्थान के सीमांत जिले जैसलमेर में विशेष पुलिस टीम तथा जैसलमेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात करीब नौ किलो हेरोइन के साथ चार तस्करों को पकड़ है। इनमें से दो तस्करों को जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र से पकड़ा है।
जैसलमेर पुलिस के अनुसार नहरी क्षेत्र मोहनगढ से दो तस्करों को एक किलो हेरोइन के साथ रविवार देर रात अलग अलग जगह दबिश देकर पकड़ा है। वहीं आठ किलो हेरोइन के साथ दो तस्कर माधो सिंह व जोगेन्द्र सिंह को जैसलमेर के अन्य इलाकों से पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राइम एम एन दिनेश और डीआईजी क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर की अन्य लोकेशन पर भी सर्च ऑपरेशन जारी है।