Logo
Header
img

नारनौल : गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में महेंद्रगढ़ के कई गांवों में एनआईए का एक साथ छापा

राजस्थान के राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की अलग-अलग टीमों ने बुधवार की सुबह महेंद्रगढ़ के कई गांवों में एक साथ छापा मारा। इनमें से एक टीम हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर नितिन फौजी के गांव दोंगड़ा जाट में भी जांच कर रही है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे एनआईए की टीमों ने महेंद्रगढ़ जिले में गुढ़ा, केमला, पाथेड़ा, खुडाना, दोंगड़ा जाट, सुरहेती, पिलानिया, मुंडिया खेड़ा में एक साथ छापा मारा। खबर लिखे जाने तक एनआईएस इन गांवों में कई स्थानों पर छानबीन कर रही थी। गोगामेड़ी हत्याकांड में अभी तक अकेले हरियाणा के ही सात लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। दरअसल, जयपुर में 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में स्थित उनके आवास में ही ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को लॉरेंस सिंडिकेट के मेंबर रोहित गोदारा ने शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ के जरिए अंजाम दिलवाया था। नितिन फौजी महेंद्रगढ़ जिले के गांव दौंगड़ा जाट का रहने वाला है और सेना से छुट्टी आने के बाद लॉरेंस गैंग के टच में आने के बाद उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्याकांड के बाद राजस्थान पुलिस ने दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर दोनों शूटर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था। बाद में मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई थी। एनआईए की टीमें अलग-अलग जगह पर छानबीन जारी हैं।
Top