सुनील जागलान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को भेजें जाएंगे दस हजार पोस्टकार्ड नूंह की लड़कियां जल्द करेंगे विवि की मांग पर महापंचायत का आयोजन मेवात में सामाजिक क्रांति लाकर बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने वाले सुनील जागलान ने अब यहां विश्वविद्यालय की स्थापना का बीड़ा उठाया है। मेवात के हर घर में इन दिनों विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पोस्ट कार्ड लिखने का अभियान चल रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी खोलने की मांग को लेकर लड़कियां एक महापंचायत की तैयारियां कर रही हैं। सुनील जागलान के अनुसार नूंह जिले की जनसंख्या करीब 13 लाख हैं। इसके बावजूद यहां की महज दो प्रतिशत लड़कियां ही पोस्ट ग्रेजुएशन व अन्य प्रोफेशनल कोर्सों में पढ़ पाती हैं। शिक्षा के क्षेत्र में मेवात आज भी पिछड़ा है। नूंह में कई स्कूलों को अपग्रेड करवाने के लिए अभियान चला चुके सुनील जागलान अब नूंह के लोगों से यूनिवर्सिटी स्थापना की मांग को लेकर दस हजार पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखवाने का अभियान चला रहे हैं। यह अभियान बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है।
सुनील ने बताया कि यहां सेल्फी विद डॉटर से जुड़ी लड़कियों के चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत बहुत जल्द विश्वविद्यालय की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। यह पहला मौका होगा जब शिक्षा के मुद्दे पर नूंह में महापंचायत होगी।