Logo
Header
img

अब एप के माध्यम से भी होगी स्वयं सहायता समूहों की जानकारी

गोपेश्वर, 25 अप्रैल भारत सरकार की ओर से महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों के बारें में जानकारी के लिए एक एप लांच किया गया है, जिसे लोकस एप नाम दिया गया है। इसमें महिला समूह जो भी क्रियाकलाप करेंगे, उसे एप में अपलोड कर उसे भारत सरकार को भेजा जा सकता है। इसको लेकर मंगलवार को चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गई। प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सहायक खण्ड विकास अधिकारी विजय पुरोहित की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया। एप के बारे में जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर प्रियंका और सुषमा ने बताया कि इस एप में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने क्रिया कलापों के साथ ही आय व्यय का भी व्यौरा अपलोड करना होगा। इस एप पर अपलोड सभी जानकारी सरकार के पास रहेगी और उससे जानकारी मिलती रहेगी कि कौन सा समूह कार्य कर रहा है और कौन सा निष्क्रीय हो गया है ताकि आने वाले समय में समूहो को अपग्रेड करने में सहायता मिल सके। उन्होंने समूहो के सदस्यों को बताया कि वे इस एप पर अपनी सभी जानकारियों के साथ जिस कार्य को कर रहे उसके बारें में समय-समय पर जानकारी अपलोड करते रहे ताकि आने वाले समय में उन्हें सरकार की तमाम योजनाओ का लाभ मिल सके। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी ने सभी महिला समूहों के सदस्यों से अपील की कि वे लोकस एप के बारे में भलीभांति जानकारी हासिल कर लें ताकि उन्हें इसमें जानकारी अपलोड करने में किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़ें और भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसरपर ब्लॉक मिशन प्रबंधक एनआरएलएम देवेश उनियाल, सहायक लेखाकार एनआरएलएम रोहिताश गौड, रिप के अनुश्रवण एवम मुलायंकन वित्त सहायक शिवम पोखरियाल आजीविका समन्वयक आशीष रावत आदि मौजूद थे।
Top