Logo
Header
img

अबुआ आवास योजना के छूटे आवेदनों की अब ऑनलाइन इंट्री नौ तक होगी

रांची, 7 जनवरी (हि.स.)। राज्य में संचालित अबुआ आवास योजना के लिए छूटे हुए आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री नौ जनवरी तक होगी। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने सभी जिलों के डीसी, डीडीसी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि अलग-अलग स्रोतों के जरिये यह सूचना मिल रही है कि कतिपय जिलों में अबुआ आवास योजना अंतर्गत अनेक लाभुकों के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि प्रखंड, पंचायत स्तर पर अबतक लंबित है।इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अंतिम अवसर के तौर पर आठ और नो जनवरी 2024 तक अबुआ आवास योजना के लाभुकों द्वारा समर्पित लंबित आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री की जाये। इस अवधि के बाद भी यदि प्रखंड, पंचायत स्तर पर आवेदन लंबित रहे तो इससे संबंधित दोषी पदाधिकारी, कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि को चिन्हित कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाये। उल्लेखनीय कि राज्य सरकार के स्तर से तीन कमरोंवाला घर (रसोई, शौचालय संग) बेघरों को देने की प्रक्रिया अबुआ आवास के जरिये शुरू हुई है। सरकार का लक्ष्य 2026 तक सभी बेघरों को घर की सुविधा उपलब्ध कराने की है। अबुआ आवास का क्षेत्रफल 31 वर्गमीटर का होगा। 2023-24 में दो लाख, 2024-25 में तीन लाख 50 हजार और 2025-26 में 2 लाख 50 हजार पक्का आवास का निर्माण कराने का प्रयास सरकार का है। इस पर 16 हजार 320 करोड़ रुपये की लागत आनी है।
Top