Logo
Header
img

ओडिशा के भाजपा विधायक ने किया नानगूर मण्डल के कार्यकताओं के साथ सीधा संवाद

भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रवास योजना के तहत बस्तर जिले में डेरा जमाये ओडिशा के भाजपा विधायक विभिन्न मण्डलों का सघन दौरा कर बूथ स्तर तक पहुंच रहे हैं और कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं।

रेंगाली उड़ीसा के भाजपा विधायक नउरी नायक ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नानगूर मण्डल में साडग़ुड़ व नियानार शक्ति केन्द्र में ग्रामीण कार्यकर्ताओं की बैठक ली और कार्यकर्ताओं का मन टटोलने अलग-अलग बातचीत कर रहे हैं। ग्राम साडग़ुड़ में हुई बैठक में ग्यारह बूथ के कार्यकर्ता सम्मिलित थे। विधायक नउरी नायक ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये एक-एक बूथ को सशक्त बनाना है। प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में भाजपा को विजयी बनाने की शपथ लेकर कार्य करें।

पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव व विधानसभा संयोजक श्रीनिवास मिश्रा ने बैठक को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नानगूर मण्डल प्रभारी रजनीश पाणिग्रही व आभार प्रदर्शन मण्डल अध्यक्ष सतीश सेठिया ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योगेन्द्र पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, संजय पाण्डेय, राजेश श्रीवास्तव, दौलतराम योगी, नीलांबर सेठिया, सोनसाय कश्यप, श्रवण ठाकुर, मनोहर सेठिया, हरि मण्डावी, लखमू कश्यप, श्याम चौधरी, डमरू भारती, ऋषि सेठिया आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Top