Logo
Header
img

अधिकारी वांछित सूचनाओं को समयबद्धता के साथ प्रस्तुत करें

मुरादाबाद, 30 मार्च। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मुरादाबाद के तहत मिशन अन्त्योदय सर्वे 2022-23 हेतु जनपद स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी सूचनाएं विभागों से मांगी जा रही हैं, उसका गुणवत्तापूर्ण अवलोकन उपरान्त प्रस्तुत करना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जो भी वांछित सूचनाएं प्रस्तुत की जाएंगी, उसकी नियमित मानीटरिंग की जाएगी। सभी अधिकारी वांछित सूचनाओं को समयबद्धता के साथ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी एमसी गर्ग, बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, डीपीआरओ, डीएचओ, डीएसओ, एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
Top