Logo
Header
img

भोपाल: नगर निगम ने गिराया जर्जर भवन, देर रात तक चली जेसीबी

 नगर निगम ने भेल क्षेत्र के सोनागिरी में स्थित एक जर्जर भवन गिरा दिया। इसके लिए नगर निगम की कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक चली। नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने चार घंटे की मशक्कत के बाद भवन को जमींदोज कर दिया नगर निगम जोन क्रमांक 15 के सहायक यंत्री एस.के. राजेश ने बताया कि सोनागिरी-ए सेक्टर में जर्जर इमारत करीब 35 वर्ष पुरानी थी। इसकी दीवारों में दरारें आ गई थी, छज्जों के प्लास्टर भी उखड़ रहे थे। जिससे बड़े हादसे का खतरा था। भवन को अति जर्जर मानते हुए इसे खाली करने के लिए 18 अप्रैल 2023 को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद कई बार रिमाइंडर भेजा गया, फिर भी भवन खाली नहीं हुआ। ऐसे में शुक्रवार दोपहर नगर निगम का अमला इसे गिराने के लिए पहुंचा था। लेकिन दुकानदारों ने इसका विरोध शुरु कर दिया। वो दुकानें नहीं खाली करना चाहते थे। ऐसे में नगर निगम के कर्मचारियों को कार्रवाई के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि शाम तक भवन मालिक व दुकानदारों के बीच सहमति बन गई। भवन मालिक ने नई इमारत बनने पर इन्हें प्राथमिकता में दुकान किराए से देने का वादा किया, जिसके बाद दुकानें खाली कर दी गईं। जिसके बाद नगर निगम की जेसीबी ने इसे गिराना चालू किया।




Top