मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित रेलवे जंक्शन क्षेत्र में पुराने डीजल पावर हाउस में आज शाम अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस करंट से मौत होने की आशंका जता रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर और सिविल लाइंस थानाध्यक्ष राम प्रसाद शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ त्यागी ने बताया कि बंद पड़े डीजल पावर हाउस का चार्ज वर्तमान में बिजली विभाग के उप खंड अधिकारी उदय भान सिंह के पास है। इस पुराने खंडहर भवन में वर्तमान में ताला लगा रहता है। शनिवार शाम को रेलवे आवासीय परिसर के लोगों ने दुर्गंध आने पर पुराने खंडहर में जाकर देखा तो वहां युवक का शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए।
उपनिरीक्षक सौरभ त्यागी ने आगे बताया कि पुराना डीजल पावर हाउस करीब 12-13 साल से बंद पड़ा है। बिल्डिंग भी जर्जर हो गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें बिजली अधिकारियों से पता चला है कि पुराने डीजल पावर हाउस से होकर रेलवे आवासीय कालोनी तक बिजली सप्लाई की एक लाइन जाती है। उम्मीद जताई जा रही है कि संबंधित युवक चोरी करने के उद्देश्य से खंडहर में घुसा होगा और उसे करंट लग गया, इसी से उसकी मौत हो गई होगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि इस अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु का कारण रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। मृतक की आयु करीब 35-40 वर्ष के बीच होगी। उन्होंने बताया कि यह शव अधिक पुराना नहीं है। चूंकि सामान्य या संदिग्ध मौत वाले मामलों की अपेक्षा करंट से मौत होने में शव काला पड़ जाता है और उसमें दुर्गंध जल्दी आने लगती है।